झांसी। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिए गाडी संख्या 04135/04136 इलाहाबाद-मथुरा (वाया मानिकपुर-झाँसी) वीरांगना विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाडी का संचालन किया जा रहा है। 29 सितम्बर तक प्रति रविवार, मंगलवार तथा गुरूवार को गाड़ी सं 04135 इलाहाबाद से मथुरा के लिए प्रस्थान करेगी तथा 30 सितम्बर से प्रति सोमवार, बुधवार तथा शुक्रवार गाडी सं 04136 मथुरा से इलाहाबाद के लिए संचालित की जा रही है। इस ट्रेन विभिन्न श्रेणियों में स्थान उपलब्ध हैं।