फिल्म सिटी की एक यूनिट को झांसी में स्थापित किया जाए – राजा बुंदेला

झांसी। बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष/ फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित फिल्म सिटी की एक यूनिट को झांसी में स्थापित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए बताया कि इससे बुन्देलखण्ड के कलाकारों को तो काफी फायदा होगा ही साथ ही यहां रोजगार के अवसरों को पर लगेंगे। राजा ने कहा कि बुन्देलखण्ड का जो कलाकार मुम्बई नहीं जा सकता था, उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी, उसके सपने अपनी ही धरा पर साकार होंगे। उन्हें मौका मिलेगा और एक नया बाजार खुलेगा क्यों कि बुुंदेलखंड ही नहींंं अन्य महानगरों के उद्योगपति भी पैैसा लगा कर फिल्में बनाना शुरू करेंगे। इससे बुुंदेेली साहित्य, संस्कृति और कला को लाभ होगा, रोजगार मिलेगा।

बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ने साक्षात्कार में sahujagran.com को बताया कि फिल्म के माध्यम से बुंदेली भाषा, कला-संस्कृति, पहनावा, खानपान और प्राकृतिक सौंदर्य, गांव के खेतों व माटी की खुशबू खूबसूरती को देश विदेश में दिखाने व प्रतिभाओं को निखरने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में फिल्म सिटी को लेकर बेहद बढ़िया कदम उठाया गया है। उन्होंने इसके साथ ही फिल्म सिटी की एक सब यूनिट झांसी में बनाने के साथ बुंदेलखंड में फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों को लोकेशन सहित अन्य कार्यों में सहयोग के लिए पर्यटन विभाग से केंद्र बनाने का सुझाव देेते हुए बताया कि इससे मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के भी फिल्मकार आकर्षित होंगे। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड मेें फिल्म शूट एवं स्थानीय कलाकारों को काम देने पर फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों को सब्सिडी एवं आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। फिल्म निर्माण अनुमति संबंधी प्रक्रियाओं के लिए सिंगल विंडो व्यवस्था होगी।बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले पर उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान के आईएसआई का माड्यूल है। उन्होंने यह धंधा फिल्म इंडस्ट्री में करना शुरू किया है। इसका लक्ष्य हमारी गोपनीय बातें हासिल करना और बडे़ कलाकारों के चरित्रों को बिगाड़ना है। सरकार को यही सही मौका है कि वह फिल्म इंडस्ट्री को क्लीन करे।