– मां पीतांबरा के भक्तों की भी जेब पर बढ़ा बोझ
झांसी। झांसी-ग्वालियर हाईवे पर दतिया के डगरई में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) का टोल प्लाजा 1 अक्टूबर से सुबह आठ बजे से सक्रिय हो जाने झांसी से दतिया का सफर महंगा हो गया है। बुधवार से टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई।
गौरतलब है कि ग्वालियर रोड पर झांसी से दतिया के लिए दिन भर वाहनों का आवागमन जारी रहता है। खासतौर पर शनिवार और रविवार को दतिया में पीतांबरा पीठ मां के दर्शनों के लिए हजारों भक्त चौपहिया वाहनों से पहुंचते हैं। टोल प्लाजा के सक्रिय हो जाने से झांसी से दतिया का सफर महंगा हो गया है।
दरअसल, एनएचएआई ने झांसी से ग्वालियर तक फोरलेन का निर्माण वर्ष 2007 में शुरू होकर 2009 में काम पूरा होना था लेकिन, दो की जगह पांच साल निकलने के बाद सड़क तैयार नहीं हो पाई। इसके पीछे एनएचएआई और कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच विवाद शुरू हो गया और मामला न्यायालय में पहुंच गया। इसके कारण छह साल तक निर्माण बंद पड़ा रहा। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे और घुमावदार रास्ते होने की वजह से लोगों का वक्त तो जाया होता ही था, साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना रहता था। हालांकि इस पर विवाद होने पर गड्ढे भरवाए गए। इसके बाद विवाद निपटने पर वर्ष 2018 में एक बार फिर काम शुरू हुआ, जो अब जाकर पूरा हो गया है। इसके साथ ही टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी गई है।