झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं मेजर ध्यानचंद शारीरिक शिक्षा संस्थान द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंटर फैकल्टी प्रतियोगिता का आयोजन 29 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जाएगा।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील काबिया ने बताया कि इस अवसर पर बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल और खो खो मैं छात्र सहभागिता कर सकेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण हेतु अपने आई कार्ड विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त प्रस्तुत करना होगा। कार्यक्रम समन्वयक डॉ उपेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें अपने विभागाध्यक्ष के हस्ताक्षर करा कर निर्धारित प्रारूप में सारी शिक्षा विभाग में 26 अगस्त तक अवश्य जमा कर दें। छात्र दल को अपने शिक्षक के साथ प्रतियोगिता में आना आवश्यक है।

प्रतियोगिता के लिए डॉ उपेंद्र सिंह तोमर एवं अमित श्रीवास्तव को बास्केटबॉल व फुटबॉल, ज्ञान अरजरिया को बैडमिंटन, डॉ कृष्णा एवं डॉ गिरजा सिंह को टेबल टेनिस, डॉ सपना सक्सेना एवं डॉ रूपम सक्सेना को खो खो, डॉ राजीव बबेले, कन्हैया लाल सोनकर को क्रिकेट एवं वॉलीबॉल का आयोजन सचिव बनाया गया है।