– दुष्कर्म का शिकार हुई मासूम के परिजनों से मिलने पहुंचा राष्ट्रीय लोकदल, बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद तथा राष्ट्रभक्त संगठन का प्रतिनिधिमंडल
झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक तीन वर्षीय अबोध के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में राष्ट्रीय लोकदल, बुंदेलखंड समृद्धि विकास परिषद तथा राष्ट्रभक्त संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने अंचल अडजरिया के नेतृत्व में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
परिजनों ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करते हुए बताया कि डॉक्टर के द्वारा सही ढंग से इलाज नहीं दिया गया, 8 घंटे बाद बच्ची का मेडिकल हुआ, पूरी रात बिटिया तड़पती रही। परिजनों की शिकायत पर अंचल अडजरिया ने तत्काल मौके से ही एडी हेल्थ और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन पर वार्ता करते हुए ड्यूटी में लापरवाही पर संबंधित चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग की।
अंचल ने कहा कि यदि उक्त प्रकरण में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है तो आंदोलन किया जायेगा। फोन वार्ता के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जांच कर रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जा रही है। परिवार ने पुलिस से बात करने को कहा, जिस पर तत्काल सम्बन्धित थानाध्यक्ष व अन्य उच्च अधिकारियों से भी बात की गई और जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर आरोपी को फांसी की सजा दिलाये जाने के लिए कड़ी पैरवी की मांग की गई, जिस पर अधिकारियों ने बताया की शीघ्र चार्ज सीट कोर्ट पहुंच जाएगी और कोर्ट में 6 महीने के अंदर आरोपी को सजा दिलाने का कार्य किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में एके पांडे शैलेंद्र, मोनू प्रताप, कैलाश, चंदन, अन्ना, उमेश, दीपक, संजय, रवि, आकाश, सोनू, राज, नीरज, बृजमोहन, मनीष ,अर्पित, दीपक, राहुल, आदि उपस्थित रहे।










