झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है की प्रयागराज स्टेशन पर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे निर्माण कार्य के कारण पूर्व सूचित निम्न ट्रेनों की आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है-
ट्रेनों को आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन –
1. ट्रेन सं. 11801 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-प्रयागराज यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 31.08.24 तक नैनी तक ही जाएगी।
2. ट्रेन सं. 11802 प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 01.09.24 तक नैनी से ही चलेगी।
3. ट्रेन सं.12537/38 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर का प्राथमिक रखरखाव दिनांक 01.09.2024 तक प्रयागराज के स्थान पर बनारस में होगा ।