झांसी/बरुआसागर। फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन संबंधता उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में स्कूल खेल महाकुंभ का आयोजन 27, 28, 29 मार्च को कंपनी बाग बरुआसागर में किया जा रहा है। इसमें नगर के 10 विद्यालयों ने पार्टिसिपेट किया कुल मिलाकर नगर के 510 खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें खो-खो,कबड्डी ऊंची कूद,लंबी कूद, एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मी, इवेंट रखे गए हैं।

इसी उपलक्ष्य में 25 मार्च को कंपनी बाग बरुआसागर में स्कूल खेल महाकुंभ के ट्रॉफी एवं मैडल का अनावरण किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला कुशवाहा व अध्यक्षता कर रहे अमर सिंह कुशवाहा सहित पंडित जीपी नायक एवं मुन्नालाल पब्लिक स्कूल की संस्थापक संगीता अग्रवाल नगर पालिका पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पंकज वर्मा, पायनियर कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के संस्थापक दीपक कुशवाहा, AP पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशाल शर्मा, पंडित Rd त्रिपाठी के प्रधानाचार्य अंकित त्रिपाठी एवं आयोजन समिति उपाध्यक्ष मीनू राजावत, दिनेश मिश्रा, उद्धव दीक्षित आदि ने ट्रॉफी का अनावरण किया ।

आयोजन समिति के सेक्रेटरी रिंकू परिहार ने नगर की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की पहल को मजबूत करने का आवाहन किया। रिंकू परिहार ने बताया कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक राजीव सिंह परीछा करेंगे, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीमती रमा आरपी निरंजन एवं शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी करेंगे।

इस मौके पर श्वेता राय, देवेंद्र कुशवाहा, अभिषेक कुशवाहा, चंचल विश्वकर्मा, सुमित, मोनू सागर, अभय सिंह, अनुराग सिंह, अनुज, अजहरुद्दीन, पंकज कुशवाहा, शिवानी राय, जय देवी, दीक्षा, पिंकी, आकाश, विकास आदि उपस्थित रहे। आभार कार्यक्रम अध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा ने व्यक्त किया।