आगरा। आगरा के संजय पैलेस स्थित यूथ हॉस्टल में मिर्जा ग़ालिब और आचार्य रामचंद्र शुक्ल को समर्पित साहित्य उत्सव आगरा के तहत रुबरु फाउंडेशन की आगरा इकाई द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन / मुशायरा मे झांसी के शायर / कवि आजाद अंजान को साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर रुबरु फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरशाद राही लखनऊ, डा मकीन कौचवीं,आमिल हवीवी छतरपुर, मकसूद शाह देवासी, इकबाल मोदी देवास, रामेन्द्र शर्मा आगरा, अमित मालवीय छत्तीसगढ़, रुबरु फाउंडेशन के सचिव अज़हर ख़ान लखनऊ, निजामुद्दीन ख़ान, सोनिया अक्श, उपस्थित रहे।