सगाई के बाद घुमाने ले गया था होटल में, अब शादी से मुकरा
ग्वालियर मप्र । सगाई के बाद घुमाने के बहाने युवती को उसका मंगेतर होटल ले गया और विश्वास घात कर बलात्कार किया। इतना ही नहीं इसके बाद युवती का शोषण करता रहा और जब जी भर गया तो उसने सगाई तोड़ दी। यह घटना ग्वालियर के झांसी रोड थाना इलाके नाका चंद्रवदनी की है। सगाई तोड़े जाने के बाद पीडि़त युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने उसकी शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है।
यह है मामला
ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी निवासी 21 वर्षीय युवती की सगाई 1 जुलाई 2024 को देवांश साहू निवासी इंदरगढ़, दतिया मप्र से तय हुई थी। सगाई होने के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। पीड़िता के अनुसार अगस्त माह में देवांश का कॉल आया और साथ घूमने चलने को कहा। युवती ने अपनी मां को बताया तो मां ने विश्वास कर जाने की स्वीकृति दे दी। उस दिन दोपहर में देवांश बाइक से आया और बताया कि वह घूमने जा रहे हैं। इसके बाद वह उसे ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित तानसेन होटल में लेकर पहुंचा। यहां पर उसका एक रूम पहले से ही बुक था। कमरे में पहुंचते ही वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। जब युवती ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने इमोशनल ब्लैकमेल कर विश्वास में लेकर उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद वह उसे नाका चंद्रवदनी छोड़ कर चला गया।
इसके बाद देवांश ने पीड़िता से शादी नहीं करने का निर्णय सुना दिया। इससे पीड़िता सन्न रह गई क्योंकि उसकी अस्मत लुट चुकी थी। उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। युवती के पिता ने रिश्तेदारों व सामाजिक स्तर पर शादी न टूटे और बात बन जाये इसके लिये लगातार प्रयास किये गये लेकिन देवांश शादी के लिये तैयार नहीं हुआ। लगभग 2 महीने पहले देवांश के पिता का फोन आया और बताया कि वह रिश्ता तोड़ रहे है। जबकि देवांश युवती से विवाह नहीं करना चाहता है जबकि युवती ने उसे फोन किया तो उसने उसका कॉल रिसीव नहीं किया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।