ललितपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन की अपराध शाखा अंतर्गत साइबर सेल के कार्यालय के स्टोर रूम में अचानक आग लगने से वहां रखा सामान व दस्तावेज आदि जल कर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की संभावना है।
ललितपुर पुलिस लाइन स्थित अपराध शाखा में संचालित साइबर सेल में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक यहां पर स्टोर रूम में आग लग गई। साइबर सेल के स्टोर रूम से उड़ते धुएं के बाद जब पुलिस कर्मचारियों ने जाकर देखा, तो वहां पर रखे हुए दस्तावेजों में आग धधक रही थी और ज्यादातर मात्रा में दस्तावेज जलकर खाक हो चुके थे। सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे और पानी फेंक कर आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक वहां रखे हुए दस्तावेज जलकर खाक हो चुके थे।
पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण भी किया। आग किन कारणों से लगी, इसका पता नहीं चल सका। फिलहाल एसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अधिकतर दस्तावेज जल चुके हैं
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि साइबर सेल के स्टोर रूम में अधिकांश जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे और यह स्टोर रूम हमेशा बंद रहता है, सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही खोला जाता है। क्योंकि सोमवार की सुबह बंद स्टोर रूम से धुआं निकलता देखा गया जिस कारण कर्मचारियों ने कमरा खोल कर देखा तो वहां पर आग लगी हुई थी। आग लगने के कर्म की जानकारी नहीं हो सकी लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया है, हालांकि अधिकतर दस्तावेज जल चुके हैं। इसमें किसी की जनहानि नहीं हुई है इस मामले की जांच कराई जा रही है।