पति को सकुशल पाकर पत्नी ने आभार व्यक्त किया 

 

ग्वालियर। 16 अक्टूबर को लगभग 20.00 बजे आरपीएफ उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह प्र.आ. सुनील कुमार व आ. जयदेव के साथ यार्ड गश्त कर रहे थे तभी लगभग 30 वर्षीय युवक मैन लाइन पर लेटा दिखाई दिया। इस पर आरपीएफ टीम ने तुरंत लेटे हुए व्यक्ति को लाइन से हटाया व पूछताछ की ।

उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल शाक्य, व्यवसाय- ऑटो चालक निवासी किला गेट हजीरा बताते हुए कहा कि गृह क्लेश के कारण आत्महत्या करने आया है। यह सुनकर युवक को समझाते बुझाते हूए पोस्ट पर लाया गया व उसकी पत्नी को कॉल कर मामले से अवगत कराया गया। यह सुनकर पत्नी काफी घबरा गई व कहा कि वह दिव्यांग है पोस्ट पर आने में असमर्थ है। अतः पत्नी के द्वारा उसके पति को घर पर ही लाने का अनुरोध किया गया। फलस्वरूप उक्त व्यक्ति को उसके आवास पर जाकर उसकी पत्नी को सुपुर्द किया गया। पति को सकुशल पाकर पत्नी ने आरपीएफ टीम की सराहना कर हृदय से आभार व्यक्त किया।