झांसी। उमरे के झांसी मण्डल मुख्यालय पर आरआरआई के निकट घोड़ा साइडिंग में स्वतंत्रता दिवस की सुबह रेल इंजन के पटरी से उतर जाने से अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में के्रन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त इंजन को उठवा कर पटरी पर रखवाया गया। इस प्रक्रिया में लगभग तीन घण्टे लग गए। घटना के कारणों की संयुक्त जांच की गयी।
बताया गया है कि आरआरआई के निकट अप मिडिल लाइन (घोड़ा साइडिंग) से 54159 झांसी-एलटी पैसिंजर की रेक को लेने के लिए इंजन (14162) व उससे जुड़ा दूसरा इंजन (16043) प्रात: लगभग साढ़े पांच बजे पहुंचा। इस दौरान अचानक इंजन (14162) के सभी पहिए पटरी से उतर गए जबकि दूसरे इंजन (16043) के दो पहियों ने लाइन छोड़ दी। इसकी जानकारी लगने पर चालक के होश उड़ गए। इसकी सूचना कण्ट्रोल रूम को दी गयी। इस पर अफरा-तफरी मच गयी। राहत की बात यह थी कि घोड़ा साइडिंग में इंजन के पटरी से उतरने से गाडिय़ों के प्रभावित होने की सम्भावना नहीं थी।
इसके बाद परीक्षण कर इंजन को पटरी पर रखने के लिए के्रन को सवा सात बजे मौके पर पहुंचाया गया। लगभग डेढ़ घण्टे की मशक्कत के बाद के्रन से दुर्घटनाग्रस्त इंजन को उठा कर पटरी पर रखवा दिया गया और साढ़े नौ बजे ट्रेक को क्लियर किया गया। इसके बाद उस लाइन से इंजन को निकाला गया। घटना के कारणों की जांच की गयी है।