झांसी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री , भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा कैबिनेट मंत्री एमएसएमई उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान की उपस्थित में गाड़ी संख्या 16093/94 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस के पुखरायां स्टेशन पर ठहराव का हरी झंड़ी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री , भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा ने गाड़ी संख्या 16093/94 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस के साथ –साथ पुखरायां स्टेशन पर गाडी संख्या 12103/04 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 15065/66 पनवेल – गोरखपुर एक्सप्रेस के ठहराव का भी शुभारम्भ किया I ज्ञात रहे मलासा – पामां रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते मार्ग परिवर्तित से चल रही गाड़ी संख्या 15065/66 का ठहराव पुखरायां स्टेशन पर 22/23 फरवरी से प्रभावी होगा I
श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि आज पुखरायां स्टेशन को गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 16093/94 चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस और गाडी संख्या 12103/04 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस के साथ गाड़ी संख्या 15065/66 पनवेल – गोरखपुर एक्सप्रेस के रूप में नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, इससे क्षेत्र की जनता सीधे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के साथ पुणे और चेन्नई तथा प्रदेश की राजधानी लखनऊ से जुड़ सकेगी। यह इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा | उन्होंने रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर प्रसन्नता जाहिर की। हाल ही में प्रारंभ की गयी “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तेहत यात्री सुविधाओं के उच्चीकरण हेतु भारतीय रेल के प्रत्येक मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को चयनित कर उनके विकास पर बल दिया जा रहा है |
कैबिनेट मंत्री एमएसएमई उत्तर प्रदेश सरकार राकेश सचान ने झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों हेतु उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की भूरि – भूरि प्रशंसा की | उन्होंने भारतीय रेल द्वारा अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के विकास की अवधारणा को भी सराहा। झाँसी मंडल द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत उरई , पुखरायां तथा कोंच को सम्मिलित करने पर उन्होंने मंडल को धन्यवाद दिया I
मंडल द्वारा निरंतर यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी तथा उच्चीकरण किया जा रहा है I इसी माह के अंत तक झाँसी – कानपुर रेल मार्ग का दोहरीकरण पूर्ण हो जाने के उपरांत रेल लाइन पहले से ही 100% से अधिक क्षमता उपयोग वाले खंड पर ट्रैफिक दबाव कम कर देगी। इस अवसंरचनात्मक विकास से न केवल मालगाड़ियों को तेज रफ्तार मिलेगी बल्कि अतिरिक्त कोचिंग ट्रेनों के संचालन हेतु पर्याप्त जगह भी उपलब्ध होगी” |
उदघाटन समारोह का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य ) कपिल गोयल अन्य अधिकारी, निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे |