झांसी। भारत विकास परिषद बुन्देलखण्ड प्रांत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुरेश चन्द्र गुप्ता ने बुन्देलखण्ड प्रांत के अपने तीन दिवसीय प्रवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये कहा कि परिषद एक शाखा एक गांव की योजना के तहत देशभर में १५०० गांवों को गोद लेकर उनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलम्बन, पर्यावरण तथा जैविक खेती आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था करके गांव को आदर्श गांव बनाने के लिये प्रतिबद्घ है। ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता तथा स्वावलम्बन के लिये शिविरों के माध्यम से जागरूक करने का काम कर रही है । माह जुलाई में ऑनलाइन भारत जानो प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वविद्यालय व तकनीकी, प्रबन्धन, वित्तीय तथा उपलब्धियों, प्राचीन भारत के गौरवशाली तथ्य तथा आधुनिक भारत के गौरवपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदान की जायेगी।
परिषद के बड़े प्रकल्पों में चण्डीगढ़ का डायग्नोस्टिक सेंटर, पटना दिव्यंाग एवं पुनर्वास केन्द्र तथा गुरूग्राम का विवेकानंद आरोग्य केन्द्र महत्वपूर्ण प्रकल्प है। इस वर्ष कोटा में भारत विकास आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से ४५० करोड़ की एक विस्तृत योजना के अंतर्गत कैंसर यूनिट सहित एलोपैथिक तथा आयुर्वेदिक के समस्त आयामों के साथ विशाल चिकित्सालय अगले पांच वर्ष में तैयार होगा। पत्रकारवार्ता में इं. एमएस गुप्ता रीजनल मंत्री, राजेश जैन रीजनल मंत्री, प्रदीप श्रीवास्तव प्रांतीय संरक्षक, अजय पटैरिया, इंदिरा गुप्ता, इं. देवेन्द्र गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, अरूण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रांतीय संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव ने किया।