झांसी। जिस पानी के बिना वह जी नहीं सकता था, वही पानी उसके लिए जानलेवा बन गया। इस पर उसने जिन्दगी के लिए दांव चला, किन्तु वह मौत का दांव साबित हो गया। इस हकीकत का शिकार बना जलचर मगरमच्छ जो जिन्दगी के लिए पानी से बच कर निकला, किन्तु ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया।
उमरे के झांसी-भोपाल रेल मार्ग पर माताटीला सेक्शन में माताटीला बांध के रेलवे पुल के पास रेल लाइन पार कर रहा एक विशाल मगरमच्छ किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया। आसपड़ोस के लोगों ने मगरमच्छ को पटरियों के मध्य में मृत देख कर इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मृत मगरमच्छ को लेकर चले गए। गौरतलब है कि इन दिनों लगातार हो रही वर्षा के कारण नदियां उफान पर हैं। इसी क्रम में माताटीला बांध से पानी के बहाव में बह कर निकला यह मगरमच्छ किसी प्रकार से पटरियों पर पहुंच गया। पटरी पार कर दूसरी तरफ जाने के प्रयास में मगरमच्छ ट्रेन की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गया।