झांसी में आबकारी व पुलिस द्वारा छापामारी

झांसी। पंजाब में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों मची हलचल के बाद अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ आबकारी व पुलिस विभाग द्वारा अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में झांसी जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत उप आबकारी आयुक्त झाँसी प्रभार एसके राय के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी पीके गोयल, सहायक आबकारी आयुक्त, एस.एस.एफ.ए. झाँसी के नेतृत्व में रोशन लाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, अजय कुमार गौड़ आबकारी निरीक्षक एस.एस. एफ.ए. झाँसी व बरुआसागर थाना पुलिस द्वारा डेरा लक्ष्मणपुरा थाना बरुआसागर में छापा मारा गया। दबिश के दौरान उक्त डेरे से 80 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना बरुआसागर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार 1 अगस्त 2020 को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अभिषेक कुमार राहुल, कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता एवं रानीपुर चौकी प्रभारी सुबोध सिंह परमार आदि ने पुलिस बल के साथ डेरा देवरी सिंहपुरा एवं ग्राम मैलोनी में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उक्त स्थलों पर लगभग 5000 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया गया व लगभग 1080 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली मऊरानीपुर में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किये गए।