झांसी। ट्रेनों में यात्रियों की लापरवाही का फायदा उठा कर मोबाइल फोन आदि चोरी कर रफूचक्कर हो जाने वाले गिरोह के चार सदस्य जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए आरोपियों से जीआरपी ने विविध ट्रेनों से उड़ाए गए आठ मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इन मोबाइल फोनों के चोरी के प्रकरण झांसी जीआरपी थाने में दर्ज हैं।
झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाने में तैनात उप निरीक्षक संगम लाल, प्रदीप सिंह, कांस्टेबिल नागेन्द्र, शिव सिंह प्लेटफार्म क्रमांक 4/5 पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक युवक संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से विविध ट्रेनों से चुराए गए 4 मोबाइल फोन मिले। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रकाश सुनार पुत्र शेख बहादुर निवासी केन्द्रीय विद्यालय के पास एमपी नगर भोपाल मप्र बताया। उसने चारों मोबाइल फोन झांसी स्टेशन से चोरी करना स्वीकार किया।
इसी प्रकार उप निरीक्षक अनिल कुमार राणा, देश राज सिंह, कांस्टेबिल नागेन्द्र, विकास गश्त कर रहे थे तभी प्लेटफ ार्म क्रमांक 6/8 पर दो संदिग्ध युवक नजर आये। युवकों को रोक कर जब तलाशी ली तो उनके पास से चोरी के 4 मोबाइल बरामद हुए। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम कमलेश पुत्र रामस्वरूप निवासी खरगापुर टीकमगढ़ व रोहित कोरी पुत्र विजय कोरी निवासी पृथ्वीपुर मप्र बताया। पकड़े गए उक्त युवकों से बरामद मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरी कर ओने-पोने दामों में बेच कर मौज मस्ती करते थे। जीआरपी ने उक्त सभी के खिलाफ प्रकरण कायम कर जेल भेज दिया।