झांसी। मण्डल में आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसियेशन और आल इण्डिया गार्डस काउंसिल के तत्वाधान मे भारतीय रेलवे मण्डल की समस्त समम्लित लाबी में TA के अनुपात में रनिंग एलांऊस में 25 % की बृदि से इंकार करने व सौतेले व्योहार, रनिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न के खिलाफ काली पट्टी बांध कर विरोध प्रर्दशन किया गया ।

इस दौरान वक्ताओं ने मांगों पर प्रकाश डालते हुए सौतेले व्योहार, रनिंग कर्मचारियों के उत्पीड़न पर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बेद प्रकाश नामदेब, संतोष सिंह, प्रदीप कुशबाहा, एच आर मंसूरी, जहार सिंह, अनूप अग्रबाल, मोहम्मद असलम, रहमत अली, दीपक साहू, अमित सिह यादव, अमर गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, चेतन साहू, पंकज द्विवेदी, मंगल यादव सहित बड़ी संख्या में लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर आदि उपस्तिथ रहे।