एसएसपी ने गुमशुदा 20 लाख रूपये के बरामद मोबाइल फोन लौटाए, सर्विलांस/स्वाट टीम को सराहा 

 झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा पुलिस लाइन में बरामद कराये गये गुमशुदा/खोए 90 मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को सुपुर्द किए तो उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी सदर/अपराध अवनीश गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस/स्वाट जे.पी. पाल के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा गुमशुदा/खोये हुए 90 मोबाइल फोन को बरामद किया गया जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये है ।

उल्लेखनीय है कि गुम/खोए हुए मोबाइल के धारकों द्वारा पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपना मोबाइल खोने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस क्रम में उन्होंने सर्विलांस/स्वाट टीम को गुम/खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये थे । सर्विलांस/स्वाट टीम ने अथक परिश्रम से लगातार प्रयास करते हुए 90 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी की गयी जिन्हें बुधवार को मोबाइल धारकों को सुपुर्द किया गया ।

बरामदगी करने वाली टीम
1. श्री जे.पी. पाल, प्रभारी सर्विलांस/स्वाट टीम जनपद झाँसी
2. हे०का० दुर्ग्रेश चौहान सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
3. हे०का० देवेन्द्र कुमार स्वाट टीम जनपद झाँसी
4. हे०का० अजमत उल्ला स्वाट टीम जनपद झाँसी
5. का० मनोज कुमार सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
6. का० जितेंद्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
7. का० प्रशान्त यादव सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
8. का० जिनेन्द्र भदौरिया सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
9. का० पुष्पेन्द्र सिंह सर्विलांस टीम जनपद झाँसी
10. का० रजत कुमार स्वाट टीम जनपद झाँसी
11. का० देवेश चतुर्वेदी स्वाट टीम जनपद झाँसी
12. का० कृष्ण मुरारी स्वाट टीम जनपद झाँसी
13. का० धारा सिंह स्वाट टीम जनपद झाँसी
14. का० नवीन पाल स्वाट टीम जनपद झाँसी