झांसी। जिले के थाना सीपरी बाजार क्षेत्र में 11वीं की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया स्पष्ट नहीं हो पाया है, किंतु इसका रहस्य उसके टूटे मोबाइल फोन में है। पुलिस छानबीन कर रही है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मनगर निवासी राजमिस्त्री हेमंत कुमार के चार बच्चे हैं, जिनमें बड़ी बेटी दीक्षा और दीपिका की शादी हो चुकी है। बेटा नीरज और 11वीं में पढ़ने वाली 16 साल की बेटी रोहिनी हैं। मंगलवार को मोहल्ले में ही बेटे नीरज के दोस्त की सगाई थी, जिसमें रोहनी सहित परिवार के सभी लोग गए हुए थे। परिजनों के अनुसार खाना खाने के बाद रोहनी अपनी मां सुमन को समारोह में छोड़ कर घर चली गई।
जब मां सुमन घर पहुंचीं तो देखा कि रोहिनी घर के कमरे में उनकी साड़ी से फंदा बनाकर उससे झूल गई है। वहीं, दरवाजा भी अंदर से बंद किया हुआ है। यह देख सुमन दौड़ते हुए समारोह में बेटे के पास पहुंचीं। उसे साथ लेकर घर आईं। इसके बाद किसी प्रकार कमरे में पहुंच कर नीरज ने बहने को फंदे से उतारा और जर्मनी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां इलाज से पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।
मृतक रोहिनी के भाई नीरज ने बताया कि रोहिनी को पिता ने एक माह पहले ही नया मोबाइल फोन दिलाया था। इस मोबाइल फोन पर रोहिनी यूट्यूब से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी करने लगी थी। मंगलवार को जब उसने आत्मघाती कदम तो इससे पहले अपना मोबाइल फोन बुरी तरह से तोड़ दिया। उसने आशंका जताई कि बहन की मौत का कारण भी मोबाइल फोन हो सकता है। उसने पुलिस से मांग की है कि वह बहन के मोबाइल की डिटेल और कॉल हिस्ट्री निकलवाए। इससे आत्महत्या के कारण का खुलासा हो सकता है।