झांसी । शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ और राजेंद्र रेजा उपाध्यक्ष से एक व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल शहर बाजार जो बफर जोन के अंतर्गत आता है उसे खुलवाने के संबंध में चर्चा की और उनकी समस्याओं को शासन के समक्ष रखने की मांगकी!
प्रतिनिधिमंडल में सौरभ साहू, संदीप सोनी, अनूप गुप्ता, प्रशांत सोनी,अमित चक्रवर्ती, विजय साहू, दीपक साहू, बल्ले कुशवाह, मुकेश जैन, शमीम अहमद, आदि ने कहा कि व्यापारियों की केवल आय खत्म हुई है लेकिन हमारे खर्चे यथावत हैं दुकान का बिजली का बिल , हाउस टैक्स या उनके यहां कार्य कर रहे स्टाफ का वेतन, व घरेलू खर्चे बच्चों की फीस आदि अब उनका जीवन यापन मुश्किल हो रहा है!
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि आपकी जो मांग है 4 माह का बिजली का बिल माफ होना चाहिए 4 माह की बच्चों की फीस माफ होना चाहिए हाउस टैक्स माफ होना चाहिए वह उचित है उक्त मांगों को लेकर हम जिलाधिकारी महोदय को मेल कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि शासन आप लोगों की समस्याओं को संज्ञान में लेकर निश्चित बाजार खुलवाने के लिए स्पष्ट नीति बनाएगा और अन्य मांगों के प्रति भी सहानुभूति पूर्वक विचार करेगा!