प्रधानाचार्य ने कहा कबड्डी खेलते समय छात्र अरुण अचानक बेहोश होकर गिर गया था
झांसी। जिले के समथर थाना क्षेत्र में स्कूल में 8वीं के छात्र की कबड्डी खेलने के दौरान मौत हो गई। एक सांस में कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए छात्र अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। स्कूल के प्रधानाचार्य उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, किंतु हालत गंभीर होने पर परिजन एम्बुलेंस से छात्र को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया।
समथर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं। उनका 14 वर्षीय पुत्र अरुण समथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं क्लास का छात्र था। शनिवार को दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे विद्यालय में कबड्डी का आयोजन शुरू हुआ। इसमें 8 वीं क्लास के सभी बच्चे भी शामिल थे। खेल के दौरान अरुण एक सांस में कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए विरोधी टीम के पाले में पहुंचा, तो वह अचानक मुंह के बाल जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा। अरुण को बेसुध देख शिक्षक और छात्र घबरा गए। आनन-फानन में विद्यालय के प्रधानाचार्य बेहोश अरुण को बाइक से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और अरुण के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलने पर अरुण की मां और पास में रहने वाली उसकी बुआ अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टर ने अरुण का परीक्षण कर हालत चिंताजनक देख कर अरुण को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में डाक्टर ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मच गया है।