झांसी । भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अन्तर्गत राष्ट्रीय समाज प्रतिरक्षा संस्थान, नई दिल्ली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समाज कार्य शिक्षकों की सामाजिक प्रतिरक्षा संबंधी विषयों पर आधारित राष्ट्रीय कार्यशाला में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झाँसी के समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ मुहम्मद नईम को संस्थान के निदेशक डॉ गिरिराज सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त समाज कार्य शिक्षकों को संस्थान का संदर्भदाता नामित किया गया।

इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रौढ़ एवं सतत शिक्षा संस्थान के प्रो राजेश कुमार, संस्थान के परामर्शदाता संजय पवार, श्वेता सहगल, रीतिका, प्रो विजय कुमार शर्मा सहित उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, आदि राज्यों के समाज कार्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।