Oplus_16908288

झांसी। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बबीना थाना क्षेत्र में ममता रिजॉर्ट के पास अचानक सड़क पर दौड़ती भैंस को बचाने के चक्कर में सेना की क्रेन डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटनाक्रम में क्रेन सवार दो सैनिक घायल हो गए।

दरअसल, सेना की क्रेन झांसी से सागर की ओर जा रही थी। यह क्रेन एक क्षतिग्रस्त सैन्य वाहन को लेकर सागर से झांसी आई थी। जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर क्रेन बबीना थाना क्षेत्र में ग्राम मानपुर के नजदीक बने ममता रिसॉर्ट के पास पहुंची, सामने से एक भैंस तेजी से सड़क पार करने लगी। चालक ने भैंस को बचाने का प्रयास किया और क्रेन डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

इस घटनाक्रम में क्रेन सवार दो सैनिक घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बबीना टोल प्लाजा की एंबुलेंस टीम ने तत्काल दौनों को प्राथमिक उपचार दिया। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही बबीना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस व टोल स्टाफ ने जेसीबी मशीन की सहायता से पलटी हुई क्रेन को हटाया और हाईवे पर यातायात दोबारा चालू कराया। बताया गया है कि इस मार्ग पर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी आए दिन दुर्घटना का कारण बन रही है, किंतु इन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा है।