झांसी। आज आर्य समाज जन जागरण समिति खुशीपुरा के तत्वाधान में शाकाहार के संदेशवाहक समाज सुधारक, चिंतक और विचारक दादा जेपी वासवानी का 102 वां जन्मदिन क्षमा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने दादा के जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुनील तिवारी अपने संबोधन में कहा कि दादा ने जीवन पर्यंत मानवता की भलाई के लिए काम किए उन्होंने प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में क्षमाशील होने का संदेश दिया। उनका जन्मदिन विश्व क्षमाशील दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। पूर्व पार्षद मनीराम कुशवाहा ने दादा को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने शाकाहार, पशु कल्याण, नारी उत्थान और शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय काम किए। गोष्टी को घनश्याम दास लक्ष्मी प्रसाद हरनारायण रमैया, नरेश कुमार, सुशील वर्मा व रूपेश कुमार आदि ने संबोधित करते हुए दादा के बताए हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। गोष्ठी के अंत में समिति के प्रबंधक अमीरचंद आर्य ने आभार व्यक्त किया।











