ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिदिन 2000 एंटीजन टेस्ट कराते तेजी लाएं, डाटा फिडिंग भी सुनिश्चित करें *रेलवे हॉस्पिटल को एल-2 बनाने व जल्द सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित के निर्देश *कन्टेनमेंट जोन में और अधिक घर घर जाकर कराया लोगों से बुखार, सर्दी, जुकाम की जानकारी लेना सुनिश्चित किया जाए। झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने आयुक्त सभागार में कोविड-19 के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने कहा की हाउस टू हाउस सर्वेलासं में और सुधार लाया जाए। अधिक से अधिक घरों में लोगों से बुखार, खांसी, जुकाम की जानकारी ली जाए ताकि ऐसे लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया जा सके।
जिलाधिकारी ने बैठक में 33 वीं वाहिनी पीएसी में पीएसी रिक्रूट के एंटीजन टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने आर्मी क्षेत्र में एंटीजन टेस्ट कराए जाने के निर्देश दिए।
जिला कारागार में कैदियों की जानकारी लेते हुए उन्होंने जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 121 कैदियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग हो गई है शेष 86 कैदियों की आरटीपीसीआर टेस्टिंग जल्द करा लिये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने सर्विलेंस कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि सर्विलांस के कार्य में अधिक से अधिक टीमें लगाई जाए ताकि नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन लगभग 2000 एंटीजन टेस्टिंग की जा सके। बैठक में उन्होंने अब तक एल-1 हॉस्पिटल सहित मेडिकल कॉलेज, मिलिट्री हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पैरामेडिकल, निर्मल हॉस्पिटल में कितने पेशेंट्स अभी तक भर्ती हुए हैं कितनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है इसकी भी जानकारी एक रजिस्टर बनाकर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। जिसमें पेशेंट की एडमिशन तारीख उसके डिस्चार्ज और उसको रेफर किए जाने की सारी जानकारी रजिस्टर में दर्ज हो, उक्त रजिस्टर 3 दिन में तैयार किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व भीड़ से बचने की भी जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश राय, डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।