झांसी। राजस्थान अलवर के मूल निवासी वर्ष 1996 बैच के आई.ए.एस. नवागन्तुक मण्डलायुक्त झांसी मण्डल श्री सुभाष चन्द्र शर्मा ने कानपुर मण्डल से आकर झांसी मण्डल का चार्ज लिया है। लगभग 24 वर्ष के कार्यकाल में वह अलीगढ़, मुरादाबाद व कानपुर में मण्डलायुक्त रहे। इसके साथ ही शासन में गृह सचिव, गन्ना आयुक्त, उद्योग/पशुपालन विभागों में सचिव के पदों पर कार्य किया है। प्रदेश के 14 जिलों में जिलाधिकारी के रुप में सेवाएं दे चुके हैं इनमें प्रदेश के लगभग सभी बढ़े शहरों में डीएम के रुप में कार्य किया है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र जनपद चित्रकूट में एक वर्ष डीएम के पद पर भी कार्य किया है। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक भेंट कर मण्डल की स्थिति पर चर्चा की। पत्रकारों ने विविध समस्याओं व सुझावों को प्रस्तुत किया। मण्डल के पर्यटन विकास पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वक्त दें, परिस्थितियां समझने के बाद व्यवस्थाओं मेंसुधार होगा।
आते ही करने लगे सुनवाई
मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा कार्यभार ग्रहण करते ही जहां अधिकारियों व पत्रकारों से रू-ब-रू हुए वहीं जन सुनवाई भी करने लगे। इस दौरान उन्होंने गोमतीबाई निवासी मछली मण्डी झांसी का आवास हेतु प्रार्थना-पत्र लिया और तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को निस्तारण हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को सुझाव दिया कि हर दुखी, पीडि़त की बात को अवश्य सुना जाये और हर-हाल में निस्तारण किया जाये। तत्काल सुनवाई होने पर महिला खुशी से फूली नहीं समायी।