झांसी। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 04/05 पर जीआरपी पुल के पास कोई अपनी नवजात बालिका को लावारिस छोड़ कर रफूचक्कर हो गया। आरपीएफ द्वारा बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है और उसे छोड़ कर जाने वाली/वाले की सीसी टीवी फुटेज से तलाश की जा रही है।
दरअसल, आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव, रेसुविब निरीक्षक सुनीता जाधव, उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, नितिन कुमार, सहायक उप निरीक्षक संजय प्रताप कुशवाहा व आरक्षी अरुण सिंह राठौर को जहरखुरानी/यात्री जागरूकता अभियान चला रहे थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04/05 पर जीआरपी पुल के पास एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनायी दी। टीम ने पास जाकर देखा तो वहां एक नवजात शिशु (बालिका) लावारिस पड़ा था और उसके पास कोई नहीं था। इस पर नवजात शिशु के सम्बन्ध में घोषणा करवायी गयी लेकिन कोई भी उस शिशु को लेने नही आया। इस पर नवजात बालिका को पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद निरीक्षक प्रभारी द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु उक्त नवजात बालिका को रेलवे चाइल्ड लाइन की सुपुर्दगी में दे दिया गया।