• कार्यवाही को लेकर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
    झांसी। जिला अधिवक्ता संघ झांसी के अध्यक्ष रमेश कुमार यादव व सचिव प्रणय श्रीवास्तव के संयुक्त नेतृत्व में तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में पुलिस द्वारा अकारण ही तथ्य विहीन मुद्दा बना कर अधिक्तागणओं को बंधक बना कर मारपीट व लाठी चार्ज करने एवं महिला अधिवक्तागण को बेईज्जत कर उत्पीडऩ करने के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को ज्ञापन देते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
    ज्ञापन के मध्यम से आरोप लगाया गया कि पुलिस द्वारा अधिवक्तागण का उत्पीडऩ विगत कई बार किया जा चुका है और इस प्रकार से निरंतर घटनायें बढ़ रहीं हैं। उक्त परिस्थितियों में निरंकुश पुलिस कर्मियों व अधिकारीगण के हौंसले बुलंद है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि दिल्ली प्रकरण में दोषी पुलिसकर्मियों के विरूद्घ एफ.आई.आर. दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार किया जाये और पीडि़त अधिवक्तागण के परिवार को २०-२० लाख रूपये की आर्थिक मदद व कोर्ट कैम्पस में अधिवक्तागण की सुरक्षा निश्चित की जाए। इस दौरान अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा, राजेन्द्र रावत, महेन्द्र जोशी, लक्ष्मीनारायण प्रजापति, अभिनंदन प्रजापति, शिरोमणि जैन, वरिष्ठ सदस्यगण में नरेन्द्र खरे, बृजेन्द्र राय, जयप्रकाश नामदेव, अनिल साहू, रमेश राजपूत, कनिष्ठ सदस्यगण में आशीष कुमार, अभय ब्रह्मचारी, दीपक यादव, अमित बबेले, सत्यप्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्तागण गिरवर सिंह गौड़, प्रशांत शर्मा, रमाकांत यादव, बाबूलाल यादव, स्वतंत्र यादव, बलवान सिंह यादव, समीर तिवारी, विजय कुशवाहा, बृजेन्द्र सिंह सेंगर, संकल्प भारती, अवधेश विश्वकर्मा, सुनील शुक्ला आदि उपस्थित थे। संचालन संघ के सचिव प्रणय श्रीवास्तव ने किया।