– व्यापारियां का समर्थन पाकर भाजपाईयों के चेहरे खिले

झांसी। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पं. रवि शर्मा ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुशवाहा समाज, साहू समाज, रायकवार समाज, प्रजापति समाज, सेन समाज, स्वर्णकार समाज, यादव समाज, वाल्मिकी समाज, कलचुरी समाज, अहिरवार समाज, कोरी समाज, श्रीवास समाज व वैश्य समाज के प्रबुद्व वर्गों के साथ बैठकें की और झांसी के सर्वार्गीण विकास के लिये, सर्व समाज के सम्मान के लिए, मां, बहन-बेटियों के सम्मान के लिये एवं धर्म की रक्षा के लिये एवं जन-जन के स्वाभिमान व सम्मान के लिए एक बार फिर ऐतिहासिक मतदान की अपील की और पुनः बुल्डोजर बाबा की सरकार बनाने के लिए सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा लाव लश्कर के साथ सीपरी बाजार कारगिल पार्क पंहुचे। कारगिल पार्क से जनसंपर्क शुरू हुआ और रामाबुक स्टोर चौराहा होते हुये टण्डन रोड़ से रस बहार चौराहा से आर्यकन्या चौराहा होते हुये कारगिल पार्क पर समाप्त हुआ। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा ने जनता जनार्दन से कहा कि मोदी-योगी ने देश की जनता को सुरक्षा देते हुए विकास की नयी इबारत भी लिखी है। आज यूपी का मान भारत में और भारत का नाम पूरे विश्व में फैला है। आपके आशीर्वाद की दम पर ही राशन, मकान, राम मंदिर, काशी विश्वनाथ आपको मिले है और आगे मथुरा का भव्य श्रीकृष्ण भगवान का मंदिर बनकर मिलने वाला हैं। सीपरी बाजार में जनसम्पर्क मण्डल अध्यक्ष ऋषि सैनी के नेतृत्व में किया गया। सीपरी बाजार के जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से सांसद अनुराग शर्मा, पूर्व मेयर श्रीमती किरन राजू बुकसेलर, जगदीश साहू, सुबोध गुबरेले, प्रदीप सरावगी, आशीष अग्निहोत्री, सुधीर सिंह, डा. कुबैर नाथ मिश्रा, अनिल सुडेले, रामबाबू यादव नन्ना, दिनेश प्रताप िंसंह बंटी, आर सी शुक्ला, व्यापारी नेता संजय पटवारी, रितेश शर्मा, मनीष पाठक, राकेश शिवहरे, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश पाल, सभासद बंटी बुंदेला, राजू साहू, विद्याप्रकाश दुबे, राकेश शिवहरे, संजीव बुधौलिया, पंकज शुक्ला, राजू देवलिया, प्रियांशु डे, सौरभ मिश्रा, संजीव तिवारी, संजीव पटैरिया, नवनीत दीक्षित, बलराम गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, सुरेश मनकानी, एड. अभिनाश शुक्ला, एड. विकास शर्मा, नंदकिशोर भिलवारे, मनमोहन गेड़ा, संजय चड्ा, मनोज श्रीवास्तव, उमाशंकर राय, दीपक साहू, बादाम सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, मंजूल शर्मा, अभिषेक सिंह बंटी, उमाशंकर राय, रविन्द्र सौलंकी, पवन गौतम, धर्मेन्द्र द्विवेद्वी, राघव वर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, हरीश शुक्ला, नितेश तिवारी, बंटी वशिष्ठ, कुनाल सूरी, शिव कुमार खटीक, अजय तिवारी, अनिल बबेले, जे के सिंह, चित्राशं द्विवेदी, रोहित दुबे, पुष्पेन्द्र सिंह, अभिनव शुक्ला, सत्यप्रकाश सैनी, सत्यकांत पुरोहित, नीलम सकरैया, धीरा रायकवार, संगीता सोनी, अर्पणा दुबे, आरती, रजनी गुप्ता, प्रीतिकरण, रेखा, रौली झा, नुपूर, उषा सिरौठिया, अनिता सिंह, मीरा राजपूत, आरती, राजकुमारी, विनीत खटीक आदि मौजूद रहे।