• झांसी के स्कूलों में ईट राइट इंडिया
    झांसी। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दीपावली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध छापा मार अभियान चलाने के बाद अब झांसी जनपद के स्कूलों में छात्रों को ईट राइट इंडिया अभियान के तहत सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत नगर के विवेकानन्द पब्लिक स्कूल और पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को सुरक्षित और पौष्टिक खाद्य के विषय में जानकारी देने के साथ ही सम्बन्धित विषय पर क्विज में कई रोचक प्रश्न भी किये गए जिनका उत्तर देने पर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल में मयंक सक्सेना और रिया गुप्ता को मिस्टर और मिस सेहतमन्द का पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर अभिहीत अधिकारी ने बच्चों को जंक फूड के नुकसान बताते हुए उन्हें न खाने की शपथ भी दिलाई गई। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र सिंह परमार ने पैकेट बंद फूड के विषय में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद यादव, आजाद कुमार, दिव्या त्रिपाठी, दीपक कुमार, कपिल गुप्ता और बिजय बहादुर ने बच्चों की जिज्ञासाओं के उत्तर भी दिए।