• लाइसेंस फीस निकालना हुआ मुश्किल
    झांसी। उमरे के झांसी स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर एक पर यात्रियों को मनपसंद, स्वादिष्ट भोजन आदि के लिए परेशान होना पड़ेगा। घाटा नहीं झेल पाने के कारण झांसी स्टेशन पर जयपुर की कंपनी वृंदावन कैटर्स ने कमशम फू ड प्लाजा से तोबा कर २६/२७ अक्टूबर बंद कर दिया। इसके पीछे अवैध वेण्डिंग के चलते कमशम को लाइसेंस फीस निकालना मुश्किल हो रहा था। अब आईआरसीटीसी द्वारा इसके लिए फिर से टेण्डर निकाले जाएंगे।
    गौरतलब है कि मुम्बई की सनशाइन कैटर्स कम्पनी द्वारा स्टेशन पर खोला गया फूड प्लाजा भी घाटे की मार का शिकार हो गया था। हालत यह हो गयी थी कि कम्पनी के पास लाइसेंस फीस जमा करने की रकम नहीं निकली। इसके कारण जब कम्पनी द्वारा बकाया लाइसेंस फीस जमा नहीं की तो नवम्बर २०१५ में आईआरसीटीसी द्वारा इसे कम्पनी से ले लिया गया। लम्बे समय बाद दूसरी बार ठेका होने पर जयपुर की कंपनी वृंदावन कैटर्स ने रुचि दिखाई और लगभग सवा करोड़ की लाइसेंस फीस में ११ जून २०१८ को बंद पड़े जलपान गृह को कमशम फ ास्टा फूड प्लाजा के नाम से शुरू किया। इसमें यात्रियों की पसंद के अनुरूप मांशाहारी व शाकाहारी व्यंजनों के साथ ही फास्ट फूड आदि समेत सौ से अधिक किस्म के व्यंजन व पेय मिल रहे थे। उम्मीद के विपरीत कमशम में यात्रियों ने रुचि नहीं दिखाई और घाटे सौदा साबित होना शुरू हो गया। इस पर कम्पनी ने पहले तो स्टाफ में कटौती की फिर अनावश्यक व्यय की कटौती करना शुरू कर दी, किन्तु इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। लगातार घाटे के चलते लाइसेंस फीस के लाले पडऩे लगे और कम्पनी ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया। इसकी लिखित सूचना आईआरसीटीसी को दे दी गयी। इसके बाद कम्पनी ने २६/२७ अक्टूबर की रात सभी सामान समेट कर इसे खाली कर दिया। बताया गया है कि आईआरसीटीसी ने दोबारा फास्ट फूड प्लाजा का संचालन शुरू करने के लिए नए सिरे से टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।