झांसी। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व में विशेष गाड़ियों के निरस्तीकरण/आवृति में की गई कमी को संशोधित आवृति के साथ रीस्टोर करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-  निरस्त की गई विशेष गाड़ियों का रीस्टोरेशन –

04198 ग्वालियर-भोपाल व 04197 भोपाल-ग्वालियर आरक्षित सुपरफास्ट विशेष सप्ताह में 5 दिन (रविवार, बुधवार को छोड़कर) 7 जून से अगले निर्देश तक।

01807 झाँसी-आगरा कैंट व 01808 आगरा कैंट -झाँसी आरक्षित विशेष प्रतिदिन 7 जून से अगले निर्देश तक।