झांसी। उमरे के झांसी मंडल मुख्यालय पर कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में स्थित सीनियर डीईई आफिस, सीनियर डीओएम कार्यालय, पर्सनल कार्यालय, पार्सल कार्यालय, डीजल लोको शेड में संक्रमितों के निकलने पर दहशत फैली थी कि बुधवार को एसी लोको शेड में संक्रमित के बढ़ते केस से सीनियर डीई ई टीआरएस के खिलाफ कर्मचारीयो में आक्रोश भड़क गया, वहीं शेड के कर्मचारियों का कहना है सीनियर डीईई द्वारा शेड गाइड लाइन की अवेहलना करते हुए कर्मचारियों की जान जोखिम में डालते हुए कर्मचारी के संक्रमित निकलने के बाद शेड को ना ही दो दिन बंद किया जा रहा है ना ही सेनेटाइजर किया जा रहा है जबकि विगत कई दिनों से यहाँ लगातार कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। बढ़ते संक्रमित कर्मचारियों की संख्या से शेड के कर्मचारी दहशत में काम कर रहे। ऐसे कर्मचारियों का कहना है कि सीनियर डीईई किसी की नही सुन रहे हैं। विगत दिवस एम 1 सेक्शन में एक कर्मचारी कोविड 19 संक्रमित पाया गया था, उस समय शेड को बंद नहीं किया गया। इस दौरान शेड के 10 कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा। जांच में 3 कर्मचारी फिर संक्रमित पाए गए उसके बाद भी सीनियर डीईई द्वारा शेड को बन्द कर सेनेटाइजर नही करा या जा रहा है। ऐसे में कर्मचरियों में दहशत का माहौल है। एनसीआरएमयू के शाखा सचिव डी के खरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि शेड में 4 corana पोजटिव केस निकले है शेड को 48 घंटे के लिए बंद किया जाय एवं शेड को सेनेटाइज किया जाय उसके बाद ही कर्मचारियों को काम पर बुलाया जाय। प्रर्दशन के चलते कर्मचारियों ने काम नहीं किया।











