झांसी। परिजनों को पता ही नहीं चला और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की छात्रा ने अपने प्रेमी से शादी कर ली। लगभग तीन वर्ष बाद इस शादी का तब पता चला जब छात्रा के कमरे में अचानक उसका पिता पहुंच गया ।नाराज पिता ने छात्रा के पति की पिटाई कर दी। दोनों ने पुलिस से गुहार लगाई।
बताया गया है कि पटना के शिव बाजार निवासी आदित्य बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का छात्र है। उसकी मुलाकात बीयू में पढ़ाने वाली बनारस निवासी युवती से हो गई। छात्रा के मुताबिक करीब तीन साल पहले उन दोनों ने गाजियाबाद स्थित आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी कर ली। परिवार के डर से परिजन को यह बात नहीं बताई। दोनों झांसी में शिवाजीनगर में किराए का कमरा लेकर एक साथ रहने लगे। युवती के परिजन जब कभी यहां आते तब आदित्य रहने के लिए कहीं चला जाता। छात्रा भी अकेले घर जाती थी। तीन साल तक यह चलता रहा।
दो दिन पहले छात्रा के पिता अचानक झांसी आए और शिवाजी नगर स्थित उसके कमरे में पहुंच गए। यहां आदित्य को देख जब उन्होंने पूछताछ की तब छात्रा ने सब कुछ बता दिया। यह सुनकर आग बबूला हुए पिता ने आदित्य की पिटाई शुरू कर दी। आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया और किसी तरह दोनों बच के वहां से निकल कर मेडिकल कॉलेज चौकी पहुंचे। पुलिस ने पति को उपचार के लिए भिजवाया है।