– बॉर्डर चैंकिंग में नशे के चार सौदागर हत्थे चढ़े, ट्रक व कार सहित तमंचे बरामद

झांसी। डीआईजी और एसएसपी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर रोक थाम के लिए ग्वालियर हाईवे पर दतिया बॉर्डर पर चैंकिंग अभियान में थाना सीपरी बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। सीपरी बाजार पुलिस ने ट्रक से लगभग डेढ़ करोड़ रुपए कीमत के 15 कुण्टल गांजा की खेप व स्विफ्ट कार सहित मादक पदार्थों के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
झांसी परिक्षेत्र डीआईजी जोगेंद्र सिंह व एसएसपी शिवहरि मीणा के निर्देशन में एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी, सीओ सिटी राजेश सिंह के नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर रोक थाम के लिए चलाए जा रहे बॉर्डर चेकिंग अभियान के तहत देर रात सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक एके सिंह चौहान, अतिरिक्त निरीक्षक अनिल कुमार, उपनिरीक्षक अनुज कुमार, अजीत शर्मा, बृजेश कुमार, शिवशंकर, कांस्टेबल शैलेन्द्र भदौरिया रात्रि में ग्वालियर हाईवे पर दतिया बॉर्डर पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान संदिग्ध हालात में ट्रक संख्या पीबी 05 ku 9229 आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रोक कर जब ट्रक की तलाशी ली गई तो नारियल के नीचे छिपा कर रखी भारी मात्रा में गांजा से भरी पेटियां मिलीं। पुलिस ट्रक की तलाशी ले रही थी तभी उसके पीछे आ रही कार क्रमांक यूपी 74 एए 3327 भी वहां पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि कार सवार ट्रक की सुरक्षा करते आ रहे थे। पुलिस ने कार सहित उसमें सवार तीन युवकों तथा ट्रक चालक को दबोच लिया। ट्रक चालक ने बताया कि बरामद गांजा की खेप इन्हीं कार सवार लोगों की है। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम मथुरा के छता निवासी बलराम पांडे, बृंदावन निवासी देवेन्द्र सिंह, एत्माद्दौला आगरा निवासी श्यामवीर उर्फ पारस तथा कन्नौज निवासी अजय कुमार शाक्य बताया। तस्करों ने बताया कि गांजा की बड़ी खेप वह लोग विशाखापट्टनम से लेकर मथुरा और आगरा मे बेचने जा रहे थे। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह ने बताया कि पकड़े गए लगभग 15 कुण्टल गांजा की क़ीमत खुले बाजार में लगभग डेढ़ करोड़ रुपया बताई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिया जाएगा।