• भीड़ देख सिपाही फायरिंग कर भागा, आरोपी की कार क्षतिग्रस्त
    झांसी। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर देवलाल चौबे का अखाड़ा मोहल्ला में कल रात उस समय हड़कम्प मच गया, जब कार सवार मप्र पुलिस के सिपाही ने साथियों के साथ शराब पीते हुए हंगामा कर एक व्यक्ति के घर में घुस कर मारपीट व तोडफ़ोड़ की। इस दौरान सिपाही फायरिंग करते हुए अपनी कार छोड़ कर भाग निकला। सिपाही व उसके साथियों के भागने के बाद लोगों ने सिपाही की कार में तोडफ़ोड़ कर गुस्सा निकाला। घटना के पीछे एक महिला से आशिकी बताया गया है।
    कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर देवलाल चौबे का अखाड़ा निवासी वीरेन्द्र पुत्र रामचरण के घर के सामने आगे व पीछे के कांच पर पुलिस लिखी कार नम्बर एमपी ०७-९०५६ लेकर चालक (मप्र के ग्वालियर में तैनात सिपाही) अपने साथियों के साथ पहुंच गए। रात में कार सवार लोगों ने वीरेन्द्र के घर के सामने कार खड़ी कर खुलेआम शराब का सेवन किया। इसका विरोध करने पर कार सवारों ने मोहल्ला में जमकर हंगामा किया और वीरेन्द्र के घर में घुस गये। घर में घुसते ही दबंगों ने वीरेन्द्र व उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की तथा घर में रखा सामान आदि तोड़ दिया। यह नजारा देख पड़ोसी बचाने दौड़े तो कार चालक पकड़े जाने के डर से एक युवक की आड़ लेकर फायरिंग करते हुए भाग निकला। उसके साथ ही साथी भी निकल भागे। इसके बाद गुस्साये लोगों ने पुलिस लिखी कार को क्षतिग्रस्त कर गुस्सा निकाला। इसकी सूचना पीडि़त वीरेन्द्र ने पुलिस कण्ट्रोल रूप को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल पर पड़ी क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया।
    कार की तलाशी लेने पर उसमें मप्र पुलिस के सिपाही का परिचय पत्र मिला। इस परिचय पत्र में लगी फोटो को मोहल्ले के लोगों ने पहचानते हुए बताया कि इसी ने फायरिंग की है। पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि आरोपी सिपाही का इस क्षेत्र में रहने वाली एक नवयुवती से चक्कर है और वह उससे मिलने के लिए आता-जाता है, जो मोहल्ले के लोगों को पसंद नहीं है। इसी क्रम में कल रात विवाद होने पर सिपाही ने फायरिंग की और भाग निकला। इस प्रकरण में वीरेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही मोहित व अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बताया गया है कि आरोपी मोहित मध्य प्रदेश का सिपाही है तथा ग्वालियर के थाने में तैनात है।