• नेशनल प्रेस डे पर पत्रकारों की बैठक आयोजित
    झांसी। नेशनल प्रेस डे के अवसर पर झाँसी मीडिया क्लब कार्यालय में पत्रकारों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने स्वच्छ व निष्पक्ष पत्रकारिता पर जोर दिया और क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी साथियों को शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर महामंत्री दीप चन्द्र चौबे ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप को विस्तार पूर्वक से बताया। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में लगभग 51000 अखबार प्रकाशित हो रहे है, लेकिन धरातल पर कुछ ही पत्र बचे हुए है। उन्होंने बताया कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में आर्थिक नीतियों और भारत में सरकार की गलत नीतियों के चलते समाचार पत्र बंद होने की कगार पर हैं जो कि एक गंभीर चिंता का विषय है। पत्रकारो ने अपने उद्बोधन में सभी उपस्थित पत्रकारों से आत्म चिंतन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार स्वतंत्रता चाहते है तो उन्हें पाठकों की स्वतंत्रता भी सुनिश्चित करनी होगी। मीडिया में बड़ रहे अपराध और अश्लीलता वाले समाचारों पर अंकुश लगाना होगा।
    बैठक में वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल शर्मा व रामकुमार साहू ने इस बात पर जोर दिया कि वर्तमान परपेक्ष में पत्रकारिता को पुन: परिभाषित करना आवश्यक है। नवगठित मान्यता प्राप्त पत्रकारों की संस्था से उन्होंने अपेक्षा है कि देश के पत्रकारों को सही दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे। इस दौरान असद खान, सुल्तान आब्दी, नजमा आब्दी, इमरान खान, तौसीफ कुरेशी, अख्तर खान, रोहित झा, प्रभात साहनी, वसीम शेख, विजय कुशवाहा, आशीष द्विवेदी, इनायत सिद्दकी, मनोज तिवारी, विष्णु दुबे, रानू साहू, अंजय नेपाली, रवि शर्मा, भरत कुलश्रेष्ठ, मनीष अली, तारिक इकबाल शिब्बू, महेश पटेरिया, आफरीन, अतुल वर्मा, कलाम कुरैशी, नीरज साहू, मोहम्मद इदरीश, प्रमेन्द्र सिंह, असलम खान, नवल किशोर शर्मा, अरबाज दानिश आदि उपस्थित रहे।