झांसी। झांसी जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में पं. विश्वनाथ शर्मा स्पोट्र्स कंपलेक्स मैदान पर खेली जा रही 9वीं स्व. मोहित वर्मा स्मृति अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 की टीम ने लो स्कोरिंग मैच में अल्पाइन पब्लिक स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से पराजित किया।
आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 की टीम 21.1 ओवरों में 94 रन बनाकर सिमट गई। जिसमें योगेश यादव ने 22 रन एसुजीत यादव ने 13 रन और मान ने 11 रनों का योगदान दिया। अल्पाइन पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अरुण कुशवाहा ने तीन विकेटए हिमांशु माहौर और शिवम कुशवाहा ने दो-दो विकेट प्राप्त किए। जवाब में विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्पाइन पब्लिक स्कूल की टीम 19.5 ओवरों में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें अरुण कुशवाहा ने 23 रन और हिमांशु ने 22 रनों का योगदान दिया। केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 की ओर से गेंदबाजी करते हुए योगेश यादव ने 3 विकेट ऋषभ कुशवाह और नकुल ने दो.दो विकेट और उज्जवल ने एक विकेट प्राप्त किया। इस अवसर पर संघ के निदेशक/सचिव बृजेंद्र यादव, अरुण नामदेव, मंजू झा, संजय कुशवाहा, परवेज खान, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।