- भेल पुलिस ने पकड़ा 25 हजार का ईनामिया अपहरणकर्ता
झांसी। जनपद के थाना बबीना की भ् ोल चौकी पुलिस ने आज एक ऐसे अपहरणकर्ता को दबोच लिया जो २० माह पूर्व एक किशोरी का अपहरण कर लापता था। जब वह पकड़ा गया तब पुलिस को पता चला कि अपहृत किशोरी ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली है। यह सुन कर परिवार के लोग सदमें में आ गए हैं।
बबीना थाना के भेल चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि अम्बेडकर नगर में रहने वाली १७ वर्षीया रोशनी का मोहल्ले में ही रहने वाला संजय बाल्मीकि अपहरण कर ले गया। इस मामले में आरोपी संजय बाल्मीकि के खिलाफ धारा ३६३, ३६६, १२०बी, ५०६ आईपीसी व ८ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। घटना के बाद स ेही आरोपी फरार चल रहा था। एसएसपी ने फरार आरोपी पर २५ हजार का ईनाम घोषित किया। एसएसपी डा.ओ.पी.सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर संग्राम सिंह के नेतृत्व में वह पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धड़पकड़ हेतु क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम खजराहा रोड आरा मशीन भेल से फरार ईनामिया संजय बाल्मीकि को दबोच लिया। पुलिस ने जब अपहृत किशोरीके सम्बन्ध में पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि वह किशोरी को लेकर महाराष्ट्र के पूणे पहुंचा और वहां पर किराये पर कमरा लेकर रहने लगे। ३१ अक्टूबर १८ को पानी भरने को लेकर अपहृत किशोरी से झगड़ा हुआ। जिससे दुखी होकर ३१ अक्टूबर को उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा ली। जिससे किशोरी गम्भीर रूप से झुलस गई। ४ नवम्बर २०१८ को पुणे के सरकारी अस्पताल में किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा में धारा ३०६ आईपीसी की बढोत्तरी की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया।