झांसी। जिला बस ऑपरेटर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति का शपथ ग्रहण 21 सितम्बर 2015 को हुआ था। एसोसिएशन के संविधान स्मृति पद के अनुसार कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष का है जिसके अनुसार 21 सितम्बर 2017 में कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा वर्तमान में कार्यकारिणी समिति कालंतीत हो चुकी है। एसोसिएशन के सदस्य अजय कुमार यादव द्वारा कालातीत हो चुकी समिति की कार्यकारिणी गठन बाबत चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने सहायक रजिस्ट्रार क्षेत्रीय कार्यालय फर्म सोसायटी को 2 दिसम्बर 2019 को प्रार्थना पत्र दिया था। इसकी जानकारी कालातीत कार्यकारिणी समिति के कुछ पदाधिकारियों को होने पर उन्होंने आनन-फ ानन में 7 दिसम्बर 2019 को एक होटल में आपसी सहमति के आधार पर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु आहूत की गई थी, जिसकी अध्यक्षता मुन्नालाल यादव द्वारा की जा रही थी। उक्त सभा में चर्चा के दौरान एसोसिएशन के सदस्य अजय कुमार यादव द्वारा आपसी सहमति के आधार पर कार्यकारिणी गठन करने का पुरजोर विरोध किया। अजय द्वारा सोसाइटी कार्यालय में दिए गए प्रार्थना पत्र 2 दिसम्बर 19 के बारे में अवगत कराया गया कि उक्त कार्यकारिणी कालातित हो चुकी है जिसका कोई अधिकार नहीं रह और कार्यकारिणी पुर्नगठन हेतु फर्म सोसाइटी चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी इतना सुन कर व उपरोक्त प्रार्थना पत्र की छाया प्रति देखने के बाद सभी सदस्यगण मय सभा अध्यक्ष के सभा का बहिष्कार कर सभा स्थल के बाहर आ गए। उन्होंने बताया कि 9 दिसम्बर को जानकारी हुई कि फर्जी चुनाव करा कर कार्यकारिणी का गठन करअध्यक्ष बना लिया जो सरासर बेबुनियाद है। ज्ञापन के माध्यम से उक्त फर्जी कार्यकारिणी को निरस्त कर सदस्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर मुन्ना लाल यादव, अमित अग्रवाल, अजय कुमार यादव, सैयद हाशिम अली, अनूप अग्रवाल, दिलीप शिवहरे, संजीव यादव, अख्तर अली, शाहिद अली, आकाश यादव, धर्मपाल, इकराम खान आदि बस मालिक जिला बस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।