आरोपियों ने अश्वील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, सात आरोपी हत्थे चढ़े
झांसी। झांसी जिले में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पॉलीटेक्निक कालेज के हास्टल में रविवार को दिन दहाड़े 10 से 12 मनचले छात्रों ने युवक की धुनाई कर उसकी नाबालिग छात्रा मित्र को बंधक बना लिया। मनचले छात्रा को हास्टल के कक्ष में ले गए। वहां एक मनचलेे ने दुष्कर्म किया और उसके साथी उसका अश्लील वीडियो बनाते रहे। हद तो तब हो गई जब अश्लील वीडियो डिलिट करने के नाम पर पीड़िता से रुपए भी वसूल लिए। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर छात्रा से दुष्कर्म प्रकरण के मुख्य आरोपी रोहित सेनी सहित सात आरोपियों को दबोच लिया गया है। अन्य की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।
बताया गया है कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे 17 वर्षीय छात्रा कोचिंग से पालीटेक्निक कालेज में पढ़ने वाले अपने साथी के साथ स्कूटी से पॉलीटेक्निक कैंपस में पहुंची थी। दोनों पॉलीटेक्निक कॉलेज के पीछे बने हॉस्टल के पास खड़े होकर बातें कर रहे थे। इस बीच वहां पर 10 – 15 मनचले छात्र पहुंच गए और दोनों को जबरन ब्यॉयज हॉस्टल के अंदर घसीटकर ले गए। यहां छात्रों ने दोस्त की पिटाई कर दहशत दिखाकर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया। वीडियो को डिलीट करने के नाम पर छात्रा से तीन हजार रुपये ऑनलाइन अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। इतना ही नहीं छात्रा को हॉस्टल की दूसरी मंजिल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। इस बीच पॉलीटेक्निक कॉलेज के निकट से गुजर रहे एक सिपाही विक्रम को ब्यॉयज हॉस्टल के अंदर से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वह हॉस्टल के अंदर पहुंच गया। सिपाही को देख छात्र वहां से भाग गए। सूचना पर सीपरी बाजार थाना पुलिस, पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त के परिजन मौके पर पहुंच गए। पीड़ित छात्रा का मेडिकल कराया गया।
सीपरी बाजार थाने में पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी पॉलीटेक्निक छात्रों के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाने, दुष्कर्म करने व पैसों को लूटने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों पर पास्को एक्ट, लूट, सामूहिक दुष्कर्म की धाराएं लगाईं गईं हैं। रविवार शाम झांसी के डीएम और एसएसपी ने सीपरी बाजार थाने में मीडिया को जानकारी दी गई कि मुख्य आरोपी रोहित सैनी और भरत सहित सात आरोपी को दबोच लिया गया है। अभियोग की विवेचना से 08 व्यक्तियो के नाम प्रकाश में आये जिनमें रोहित नाम के युवक द्वारा दुराचार करने एवं संजय कुशवाहा द्वारा पीड़िता से पैसे छीनने के साक्ष्य प्राप्त हुये। बाहर खड़े व्यक्तियो की पहचान शैलेन्द्र पाठक, मोनू पार्या, धर्मेन्द्र सेन, विपिन तिवारी तथा मयंक शिवहरे के रूप में हुई इनके अतिरिक्त अभियोग में नामजद भरत के भी मौके पर मौजूद होने की पुष्टि हुई। घटना घटित होने के 8 घण्टे के अन्दर अभियोग में प्रकाश में आये 8 में से 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है शेष 1 बचे अभियुक्त की भी शीघ्रअतिशीघ्र गिररफ्तारी का प्रयास जारी है ।
जिलाधिकारी, जनपद झाँसी द्वारा पीड़िता को विशेषज्ञ द्वारा मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किये जाने के प्रबन्ध कराये गये । उनके द्वारा अभियोग के फास्ट ट्रैक कोर्ट में शीघ्र विचारण एवं अभियुक्तो को सजा दिलाने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर ,क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक सीपरी बाजार को निर्देशित किया गया । तथा यह भी निर्देश दिये गये कि अभियोग में आरोप पत्र शीघ्र-अतिशीघ्र प्रेषित किया जाये।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1- रोहित कुमार सैनी पुत्र हरिकान्त सैनी नि0 कुलपहाड़ थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा, उम्र 22 बर्ष
2- भरत कुमार कुशवाहा पुत्र लल्ला कुशवाहा नि0 छानी कला थाना कबरई जिला महोबा, उम्र 19 बर्ष
3- शैलैन्द्र नाथ पाठक पुत्र हरिनाथ सिंह नि0 पाठक पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा, उम्र 19 बर्ष
4- मयंक शिवहरे पुत्र धीरज कुमार नि0खिल्लावारी थाना टहरौली जनपद झाँसी, उम्र 22 बर्ष
5- विपिन तिवारी पुत्र विनय तिवारी नि0 दामोदरपुर उर्फ तिवारीपुर थाना थरवई जिला प्रयागराज, उम्र 24 बर्ष
6- मोनू पार्या पुत्र हरिदास पार्या नि0 मोहल्ला रौनयापुरा रानीपुर थाना मऊरानीपुर जिला झाँसी, उम्र 20 बर्ष
7- धर्मेन्द्र सेन पुत्र रमेश सेन नि0 रानीपुर थाना मऊरानीपुर जनपद झाँसी, उम्र 19 बर्ष ।