झांसी। काम की तलाश में झांसी से दिल्ली जा रहे एक मजदूर की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिवार में कोहराम मचा है।

झांसी के कटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम लारौन निवासी गजेन्द्र श्रीवास मजदूरी करने महाकौशल एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही ट्रेन निवाड़ी और बरुआसागर के बीच चल रही थी, तभी अचानक ट्रेन से गिर पड़ा। रात होने के कारण किसी को पता नहीं चला। सुबह गेटमैन की नज़र उस पर पड़ी तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक से मिले दस्तावेज से शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। झांसी आए परिजनों ने बताया कि गजेन्द्र मजदूरी करने दिल्ली जा रहा था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी के बच्चा हुआ था और घर-परिवार में खुशियां छाई हुई थीं लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं। गांव में जैसे ही हादसे की खबर पहुंची, कोहराम मच गया।