झांसी। जिला वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में ऐशोसियन के पूर्व अध्यक्ष निरंकार नाथ पांडे की जयंती के अवसर पर माउंट लिटेरा जी स्कूल में जिला महिला और पुरुष टूर्नामेंट ओलंपियन/ अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद के मुख्य अतिथ्य एवं क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ । विशिष्ट अतिथि पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खंडकर व सचिव जिला क्रिकेट संघ,झाँसी बृजेन्द्र यादव रहे।

इस टूर्नामेंट में महिला की चार टीमें विवेक निरंजन खेल अकादमी ए और बी,आर्य कन्या कॉलेज,विवेकानंद महाविद्यालय और पुरुष वर्ग में विवेक निरंजन खेल अकादमी, पुलिस लाइन, जिला वॉलीबाल एसोसियेशन और विवेकानंद चिरगांव की टीमों ने प्रतिभाग किया ।

महिला वर्ग के पहले मैच में विवेक निरंजन खेल अकादमी और विवेकानंद कॉलेज के मध्य हुआ जिसमें विवेकानंद ने 25-11, 25-11 मैच अपने नाम किया, दूसरा मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और आर्य कन्या महाविद्यालय के मध्य हुआ जिसमें और आर्य कन्या ने 14-25, 25-23, 25-15 से मैच अपने नाम किया।
फाइनल मैच आर्य कन्या कॉलेज और विवेकानंद डिग्री कॉलेज के मध्य हुआ इसमें विवेकानंद ने 29-28, 21-251, 5-6 से फाइनल टूर्नामेंट अपने नाम किया।
पुरुष वर्ग में पहला मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और विवेकानंद चिरगाँव के मध्य हुआ, जिसमें विवेकानंद ने 22-20, 21-16 मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच जिला वालीबॉल एसोसिएशन और पुलिस लाइन के मध्य हुआ वॉलीबाल एसोशियन ने 30-28,25-17 से मैच अपने नाम किया।
तीसरा मैच पुलिस लाइन और विवेकानंद चिरगांव के मध्य हुआ,जिसमें चिरगांव ने 25-15, 26-24 से मैच अपने नाम किया। चौथा मैच विवेक निरंजन खेल अकादमी और जिला वालीबॉल एसोसिएशन के मध्य हुआ जिसमें असोसियेशन ने विवेक निरंजन खेल एकेडमी को 25-23, 25-22 से सीधे सेटों में ।
पुरुष वर्ग का फाइनल जिला वालीबॉल एसोसिएशन एवं विवेकानंद चिरगांव के मध्य हुआ, जिसमें जिला वालीबॉल एसोसिएशन ने 25-13, 25-14 टूर्नामेंट अपने नाम किया।
समापन अवसर के मुख्य अतिथि अतिथि उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एशोसियेशन के सचिव सुनील कुमार तिवारी एवं अध्यक्षता नरोत्तम स्वामी एड ने की। प्रतियोगिता के निर्णायक सतीश कंचन, अशोक यादव, किशोर तिवारी, बद्री प्रसाद, राजेश पटेल, निर्भय प्रताप, रोहित यादव आदि रहे।

इस अवसर पर डीबीए सचिव योगेंद्र रिछारिया, रामकिशन निरंजन, वहीद ख़ान एवं जस्टिन सिंह , रा सुनीता तिवारी, प्रधानाचार्य संजय किचनर, कर्नल एस एस चौहान, दिनेश दीक्षित, कृष्ण चंद्र अड़जरिया, योगेश शर्मा, पुष्पेन्द्र परिहार,आदि उपस्थिति रहे। संचालन पूजा श्रीवास्तव ने एवं आभार माउंट लिट्रा जी स्कूल
के प्रबंधक/चेयरमेन रोहित पांडे ने व्यक्त किया।