– वनवासी छात्रों को उपहार भेंट, ” मां लक्ष्मी एजेंसी” का शुभारंभ

झांसी। समाजसेविका स्व लक्ष्मीदेवी समाज पत्नी स्व. श्री धन्तीराम धमेले (सरदार भैया) की प्रथम पुण्य तिथि-स्मरण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजली सभा का आयोजन महारानी लक्ष्मीबाई, वनवासी छात्रावास सेवा समर्पण संस्थान, बड़ी सारमऊ करारी के पास आयोजित किया गया।

गौरतलब है कि स्व. श्रीमति लक्ष्मीदेवी साहू समाज सेविका विगत 12 वर्षों से सेवा समर्पण समिति वनवासी छात्रावास संस्थान से जुड़ी रही हैं। इस दिवस पर धमेले परिवार द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रावास के छात्रों को गिफ्ट, पेंट शर्ट भेंट स्वरूप प्रदान की गई।

इस अवसर पर सेवा समर्पण संस्था के समस्त अधिकारीगण, श्रेष्ठी साहू समाजसेवी, स्नेही बंधु, मित्र-गण के समूह द्वारा समाजसेविका स्व लक्ष्मीदेवी को सादर पुष्पांजली के साथ स्मरण किया गया। कार्यक्रम में नई फर्म ” मां लक्ष्मी एजेंसी” का शुभारंभ किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में पुत्र-पुत्र-वधूः- राजेन्द्र साहू, सुरेन्द्र, बबीता साहू घमेले, पौत्र पौत्री-प्रशांत, लकी, भूमि, पुत्री-दामादः उर्मिला पुरुषोत्तम, राममूर्ति-रमेश् चंद्र, शारदा गिरीष चंद्र, मीना संतोष, गीता-कृष्णा बाबू एवं समस्त धमेले परिवार। सेवा समर्पण समिती: डा. रविप्रकाश, जयपाल सिंह, बाबूलाल, इंजीनियर वीरेंद्र साहू, साहू समाज सेवी बालस्वरूप साहू शारदाहिल्स, महेश बगटया, अमित साहू जिला महा मंत्री भाजपा, राकेश साहू एग्रो, जगदीश साहू छात्र नेता, जेपी साहू ठेकेदार, गुरुप्रसाद साहू, गोविंदप्रसाद, रामपाल मोदी, बन‌माली शिक्षक, अरुण साहू, जितेन्द्र माते, सुनील बांदा वाले, बाल स्वरूप पार्षद, संजीव, धर्मेंद्र, अमित आदि बड़ी संख्या में स्वजन शामिल रहे। अंत में सुरेन्द्र साहू धमेले ने आभार व्यक्त किया।