झांसी। रे0सु0ब0 पोस्ट झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह, हमराह म0आ0 नूतन को दौराने स्टेशन एरिया गस्त झाॅसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में थे तभी कुछ यात्री एक नाबालिग बच्ची को घबराई हुई हालत में लेकर पहुॅचे, जिससे सहानुभूतिपूर्वक पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम व पता सुख देवी उम्र करीबन 15 वर्ष निवासी राजीव नगर, नई दिल्ली बताया और अपने बारे में अन्य जानकारी बता पाने में असमर्थता जताई। उक्त नाबालिग को पोस्ट रेल सुरक्षा बल झांसी स्टेशन लाया गया, जहाॅ प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु किशोरी को रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी को सुपुर्द किया गया।













