नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

– धूमधाम से मनाई गई इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी

– जल्द सुबह से शुरू होकर देर रात तक चलते रहे धार्मिक आयोजन

– रात 12:00 बजते ही शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा इस्कॉन

झांसी– नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,जन्मे है कन्हाई बधाई हो बधाई, हरे कृष्णा हरे रामा आदि गीतों से बुधवार सरोवर रहा ।इस्कॉन के तत्वधान में बुधवार को मंदिर परिसर में धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। भगवान का श्रृंगार, महाआरती और बाल रूप दर्शन भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। इस्कॉन मंदिर की सजावट भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। कोरोना के चलते शासन-प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न नियमों का सभी भक्तों ने पालन किया।

अंतर्राष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ इस्कॉन के तत्वधान में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। अंदर सैयर गेट फूटा चोपड़ा स्थित हरे कृष्ण इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की प्रातः काल बेला पर भगवान कृष्ण राधा रानी जी की मंगला आरती की गई। भगवान का श्रृंगार किया गया। गुरु पूजा की गई। दिनभर मंदिर परिसर में भक्तों का आना जाना बना रहा। सभी भक्त अपने भगवान की अनुपम छवि देख कर खूब प्रसन्न हो रहे थे। शाम को संध्या कालीन आरती उपरांत भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए गए। मंदिर के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास की देखरेख में चल रहे कार्यक्रम में मंदिर के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इसके बाद सभी को इंतजार था मध्य रात्रि होने का, रात ठीक 12:00 बजते ही पूरा मंदिर शंख की ध्वनि से गुंजायमान हो उठा। बधाई गीतों के बीच भगवान का अभिषेक किया गया। महाआरती की गई। इस दौरान अभय चरण दास, महामुनी दास, मनीष निखरा, अशोक सेठ, राजीव अग्रवाल, भूपेंद्र रायकवार, अजय अग्रवाल, महेश सराफ, महेश साहू, दिलीप साहू, गंगाराम शिवहरे, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहें। संचालन एवं आभार संयोजक पंडित पियूष रावत ने व्यक्त किया।