झांसी। शाहजहाँपुर न्यायालय कैम्पस में अधिवक्ता भूपेन्द्र प्रताप सिंह ‌की हत्या के कारण विधिज्ञ परिषद इलाहाबाद के आवाहन पर जिला अधिवक्ता संघ द्वारा 20 अक्टूबर को न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। संघ की आवश्यक बैठक में सर्वसम्मती से यह निर्णय लिये जाने के साथ ही बृजेन्द्र निगम एड द्वारा जिला‌ अधिवक्ता संघ के वकालतनामा सम्बन्धी प्रस्ताव को न मानने एवं प्रस्ताव का विरोध करने पर उनकी जिला अधिवक्ता संघ झांसी की सदस्यता समाप्त किए जाने का भी निर्णय लिया गया। यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि किसी भी अधिवक्ता द्वारा बार संघ झांसी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों व निर्णयों पर किसी प्रकार की आपत्तिजनक व्हाट्सअप से टिप्पणी किए जाने पर ऐसे अधिवक्ताओं को जिला अधिवक्ता संघ की सदस्यता से अधिकतम दो वर्ष के लिये निलम्बित किया जा सकता है। उदय राजपूत एड‌‌ की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव छोटे लाल वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष‌ अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार पटैरिया, संयुक्त सचिव प्रशासन अविनाश मिश्रा, संयुक्त सचिव लाईब्रेरी सूर्य प्रकाश राय, संयुक्त सचिव प्रकाशन हिमांशु सक्सेना, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बृजेन्द सिंह ,राजेश कुमार चौरसिया , मोहन प्रकाश खरे ,संजीव कुमार चतुर्वेदी, अरविन्द् सक्सेना एवं कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार शर्मा , अमित कुमार पचौरी , पवन नगाइच ,नवीन मटटू ,समीर तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री छोटेलाल वर्मा ने किया।