31023 रुपए कीमत के 42 टिकिट बरामद

झांसी। आरपीएफ प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज व मण्डल सुरक्षा आयुक्त झाँसी के निर्देशों के अनुपालन में मुख्यालय से प्राप्त संदग्धि पर्सनल यूजर आईडी *Ramu1996z* के सत्यापन हेतु डिटेक्टिव विंग झांसी के निरीक्षक एसएन पाटीदार के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग झांसी के सहायक उप निरीक्षक वीएस राजपूत, प्र0आ0 रामेश्वर सिंह, आ0 दीपक कुमार व अरुण सिंह राठौर मंंगलवार को ‘‘राय कम्प्यूटर राजगढ़ झांसी‘‘ पहुॅचे जहाॅ एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी पर ब्लेेक करने के लिए रेल टिकिट बुक करते दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता विवके राय पुत्र विजय राम राय निवासी ग्राम सफा, पोस्ट मथुरापुरा, थाना बबीना जिला झांसी उ0प्र0 बताया। आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग 05 पर्सनल यूजर आईडीयों पर ई-टिकट बनाकर निर्धारित राषि से ₹100 से ₹200 अधिक लेकर मुनाफे पर बेचता है।आरोपी को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध रेल सुरक्षा बल पोस्ट झांसी स्टेशन पर मुकदमा अपराध क्रमांक 1396/20 अन्तर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट में पंजीकृत किया गया।

टीम द्वारा बरामद गोरखधंधे में प्रयुक्त पर्सनल यूजर आई0डी0 का विवरण — 01-Ramu1996z, 02-Vivekrai12, 03-VIVEKRAI1996, 04-Sobu1993, 05-Sweet1996rai

बरामदशुदा टिकिटों का विवरण — भविष्य में यात्रा की 05 टिकिट कीमत रु. 2434/-, पूर्व (भूतकाल) यात्रा की 37 टिकिट/- कीमत रु. 28589/- (कुल टिकिट 42 व कीमत रु. 31023/-)

जप्तशुदा संपत्ति —  01 मोबाइल ओप्पो ए5 कम्पनी का व रु. 2000/- नकद, 01 एलईडी माॅनीटर ऐसर कम्पनी का, 01 सीपीयू इन्टैक्स कम्पनी का।