झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग द्वारा समाज के बीच विज्ञान की लोकप्रियता विषय पर आयोजित तीन दिवसीय नेशनल वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आमंत्रित व्याख्यान एवं शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। कांफ्रेंस चैयरमेन डॉ संजीव कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत एवं संचालन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ ऋषि सक्सेना, ने इसरो वैज्ञानिको के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो (Space Application Centre, ISRO) के वैज्ञानिक श्री चिराग दीवान एवं श्रीमती लीना कोहली कपूर ने अंतरिक्ष कार्यक्रमों के साथ-साथ उपग्रह संचरण आदि पर आमंत्रित व्याख्यान प्रस्तुत किया। अंतिम सेशन में शिक्षकों द्वारा शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। अतिथियों का परिचय डॉ कौशलेन्द्र चतुर्वेदी ने एवं आभार व्यक्त डॉ बी.एस. भदौरिया ने किया। इस दौरान भौतिकी विभाग के समन्वय डाॅ सुरेन्द्र वर्मा, प्रो राम कृपाल, डॉ कैलाश, डॉ मुकेश श्रीवास्तव, डॉ टी. के. शर्मा, डॉ विजय यादव, डॉ डी. डी. गुप्ता, सहित कई शिक्षकगण एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।